बीमार पिता को गोद में लेकर 1 किमी दौड़ा युवक, वीडियो देख आखों से आ जाएंगे आंसू; Viral Video |Boldsky

2020-04-16 228

A highly touching video from Kerala surfaced on social media on Wednesday amidst lockdown conditions in Thiruvananthapuram country. Seeing his 65-year-old father sick, a son appeared on the road to take him to the hospital. It is being told that the police stopped an auto from moving a kilometer before this man's house. He came to take the auto patient to the hospital, but when the police stopped him, his son rushed on the road to take the sick father to the hospital on time.

देश में लॉकडाउन की स्थितियों के बीच बुधवार को केरल से एक बेहद मार्मिक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। अपने 65 साल के पिता को बीमार देखकर एक बेटा उन्हें अस्पताल ले जाने को सड़क पर दौड़ता दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस शख्स के घर से एक किलोमीटर पहले ही एक ऑटो को आगे बढ़ने से रोक दिया था। ये ऑटो मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए आया था, लेकिन जब पुलिस ने उसे रोक दिया तो बीमार बाप को वक्त पर अस्पताल पहुंचाने को उनका बेटा उन्हें गोद में ही लेकर सड़क पर दौड़ पड़ा।

#Viralvideo #Keralaman #Thiruvananthapuram

Videos similaires